जब बजा ही दिया बिगुल युद्ध का पाकिस्तानियों ने
लातों के भूत है बातों से नही मानेंगे
सालों की दो कौड़ी की औकाद नही ओर हमारे से कश्मीर मगेंगे॥
सुन पाकिस्तान, बहुत सह लिया..अब हम तुम्हें बताएँगे
जिस दिन माजी-सटकेल, तुम्हें नेस्तनाबूद कर दिखाएंगे
वो तो हम लोगों मे इंसानियत है, वरना कबका हिला दिया होता
1999 मे ही पाकिस्तान को भारत मे मिला दिया होता॥
सालों पीछे से वार करके अपने आप मानते हो वीर
खाने को एक दाना नही और हमसे मांगते हो कश्मीर
अगर वीर हो तो आगे से हमला करो
ओर अगर इतना भी नही कर सकते तो चुल्लु भर पानी मे डूब मरो॥
कश्मीर पाने का ख़्वाब छोड़ देना
वरना हम लाहोर मे तांडव करते नज़र आएंगे
फिर रावलपिंडी मे तिरंगा लहराएंगे...
कारगिल मे तो छोड़ दिया था
फिर रावलपिंडी मे तिरंगा लहराएंगे...
कारगिल मे तो छोड़ दिया था
पर अब नक्शे मे पाकिस्तान के जगह इंडिया लिखवाएँगे इंडिया लिखवाएँगे॥